एसआईटी ने हेड कांस्टेबल रतन लाल के हत्यारों और अन्य हमलावरों की पहचान की
उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा की जाँच के लिए दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के तहत दो विशेष जाँच दल (एसआईटी) बनाए गए थे, जिसने अब बड़ी सफलता हासिल करते हुए हेड कांस्टेबल रतन लाल के हत्यारों की पहचान कर ली है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारों की पहचान के अलावा दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने उन हमलावरों को भी पहचान लिया है, जिन्होंने डीसीपी शाहदरा, आईपीएस अमित शर्मा और दिल्ली पुलिस अधिकारी एसीपी अनुज शर्मा पर हमला किया था।
एसआईटी के पास अब छह से अधिक लोगों के नाम और पते हैं, जो इस हमले में शामिल थे। अब उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।
कहा जा रहा है कि 24 फरवरी को सीएए विरोधी और समर्थन करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसी बीच रतन लाल ने हिंसा के दौरान भीड़ को शांत कराने की कोशिश की लेकिन तभी उसी बीच भीड़ से किसी ने उनके सिर पर पत्थर मार दिया था।
#Breaking
दिल्ली हिंसा: हेड कॉन्सटेबल रतन लाल की हत्या के आरोपियों की पहचान, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की छापेमारी. 24 फरवरी को चांद बाग की हिंसा में हुई थी हत्या.@gayatrisharma24 pic.twitter.com/9BbyJyQpy3— News18 India (@News18India) March 6, 2020
न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने हत्यारे और हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। स्थानीय सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारियों की मदद से उपद्रवियों की पहचान की गई है।