कोविड-19 से संक्रमित भारतीय ईरान में 255 समेत विदेशों में कुल 276- विदेश मंत्रालय

लोकसभा में बुधवार (18 मार्च) को एक लिखित जवाब में विदेश मंत्रालय ने ईरान में 255 भारतीयों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि विदेश में वर्तमान में कुल 276 भारतीयों की जाँच में कोविड-19 के सकारात्मक परिणाम निकलकर आए हैं।
MEA confirms 255 #coronavirus infected Indians in #Iran.
Total: 276 Infected Indians abroad.
Hong Kong: 1
Iran: 255
Italy: 5
Kuwait, Rawanda, Sri Lanka: 1 Each
UAE: 12— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) March 18, 2020
संयोग से विदेश मंत्रालय ने मंगलवार (17 मार्च) को ईरान में 255 भारतीयों के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था। मंत्रालय ने दोहराया है कि ईरान में भारतीय मिशन भारतीयों की अच्छी तरह से देखभाल कर रहा है और ईरान की सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है।
वर्तमान में ईरान में कुल 6,000 भारतीय रह रहे हैं, जिनमें से 1,100 तीर्थयात्री हैं और 300 छात्र हैं। भारत ने पहले ही ईरान से 336 नागरिकों को निकाल लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में कोरोनावायरस के भारत में कुल 151 मामले हो गए हैं, जिसमें से तीन मरीजों की इससे मौत भी हो चुकी है।