मिथ्या समाचार फैलाने के लिए मनीष सिसोदिया की शिकायत, जामिया हिंसा का मामला

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कथित रूप से मिथ्या समाचार फैलाने के लिए गुरुवार (6 फरवरी) को शिकायत दर्ज की गई। उनपर आरोप है कि उन्होंने पिछले वर्ष दिसंबर में जामिया मिलिया इस्लामिया के निकट डीटीसी बस में लगाई गई आग का गलत आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाया है।
यह आपराधिक शिकायत सांसद/विधायक विशेष न्यायालय में दर्ज करते हुए मांग की गई सिसोदिया पर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जाए। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव द्वारा दर्ज कराई गई इस शिकायत पर कल सुनवाई होगी।
पहले सिसोदिया ने एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस बसें जला रही है और ययह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गंदी राजनीति का हिस्सा है।
ये फ़ोटो देखिए.. देखिए कौन लगा रहा है बसों और कारों में आग.. यह फ़ोटो सबसे बड़ा सबूत है बीजेपी की घटिया राजनीति का… इसका कुछ जवाब देंगे बीजेपी के नेता .. pic.twitter.com/8HvHC8epwn
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019
इस मिथ्या समाचार के बीच कई पत्रकारों ने वीडियो और चित्र दर्शाए जिसमें दिल्ली पुलिस को आग को रोकने के लिए पानी डालता हुआ देखा जा सकता था।
Thank god the water bottle is clearly visible in this video. Won’t suit the “Delhi Police was the one setting buses on fire” narrative. pic.twitter.com/yxedBG1TGo
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) December 15, 2019