चीनी पटाखों की बिक्री व उपयोग पर शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में लगाया प्रतिबंध

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (4 नवंबर) को बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में चीनी पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध होगा। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चौहान ने इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
“यदि कोई प्रतिबंधित पटाखों को बेचता या उपयोग करता पाया गया तो विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।”, गृह विभाग के अधिकारियों और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक के दौरान चौहान ने कहा। ट्वीट कर लोगों से स्वदेशी पटाखे खरीदने की अपील भी की।
मध्यप्रदेश में चीनी सहित अन्य विदेशी पटाखों का भंडारण, परिवहन, विक्रय या उपयोग करने पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9-बी (1)(बी) के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे पटाखे भी प्रतिबंधित रहेंगे जिन पर देवी-देवताओं के चित्र अंकित हों।
मेरी सभी से अपील है कि स्वदेशी पटाखों का ही उपयोग करें। pic.twitter.com/5LygAkZKNq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2020
चौहान ने यह भी कहा कि देवी-देवताओं के चित्रों के साथ बिकने वाले पटाखे भी प्रतिबंधित हैं और इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर कुम्हारों से मिट्टी के दीये खरीदने को भी कहा।