प्रार्थना से परिणाम? छत्तीसगढ़ मंत्री का मतदान केंद्र पर पूजा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है

छत्तीसगढ़ मंत्री दयालदास बघेल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे पोलिंग बूथ में पूजा नज़र करते आ रहे हैं। यह घटना नवागढ़ संवैधानिक क्षेत्र की है जहाँ 20 नवंबर को दूसरे चरण में विधान सभा चुनाव हुए।
सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री ने मतदान केेंद्र की परिक्रमा की व ईवीएम को टीका भी लगाया। वीडियो में उन्हें पोलिंग बूथ पर नारियल फोड़ते हुए भी देखा जा सकता है।
बेमेतरा कल्केटर और जिला चुनाव अधिकारी ने मंत्री से उनके कृत्यों के लिए सफाई माँगी है। कलेक्टर का कहना है कि वीडियो में बूथ नम्बर नज़र नहीं आ रहा इसलिए जाँच चल रही है कि किस बूथ पर यह घटना हुई।
नियमों के अनुसार बूथ के 100 मीटर के दायरे में किसी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान नहीं किया जा सकता। इसलिए निर्वाचन अधिकारी ने बघेल को एक नोटिस भाी जारी किया है।
इसके साथ ही बूथ पर उपस्थित अधिकारी भी वीडियो में बघेल को रोकने के लिए किसी प्रकार का प्रयास करते नज़र नहीं आए हैं तो उनपर भी कार्यवाही की जा सकती है।