केंद्रीय बजट- 2019 में भारत का परिचालन मेट्रो रेल नेटवर्क बढ़कर हुआ 657 किमी लंबा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए अपने पहले भाषण के दौरान कहा, “देश में 657 किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क परिचालन में आ गया है।”
वित्त मंत्री के अनुसार, अकेले 2019 में कम से कम 210 किमी मेट्रो रेल लाइनों का संचालन किया गया था। 2018-19 में सरकार द्वारा करीब 300 किमी मेट्रो रेल लाइनों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी।
657 km of metro rail network has become operational in the country : FM @nsitharaman https://t.co/iK5EWIia1b #BudgetForNewIndia #Budget2019
— PIB India (@PIB_India) July 5, 2019
इस अवधि के दौरान दिल्ली, नोएडा और हैदराबाद में नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन किया गया। जयपुर, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में नई मेट्रो लाइनें निर्माणाधीन हैं।
वर्तमान में दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा परिचालन नेटवर्क है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 236 स्टेशनों के साथ लगभग 375 किमी तक फैला हुआ है।