योगी के बाद अब शिवराज- बंगाल में भाजपा नेताओं को नहीं मिल रही लैंडिंग की अनुमति

पश्चिम बंगाल में भाजपा की ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ पर अटकलें लगाने के बाद अब ममता सरकार भाजपा नेताओं की रैलियों में व्यवधान डाल रही है। 3 फरवरी (रविवार) को योगी आदित्यनाथ के चॉपर को लैंडिंग की अनुमति को अस्वीकार किया और कल होने वाली शिवराज सिंह चौहान की रैली में भी इसी प्रकार की बाधा उत्पन्न की गई है।
मंगलवार (5 फरवरी) को पुरुलिया में रैली संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झारखंड के बोकारो में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराके सड़क मार्ग से बंगाल जाना पड़ रहा है। इस व्यवहार को अराजक बताते हुए आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मुझे ये देखकर दुख होता है कि गुरुदेव की कर्मभूमि, हमारा बंगाल आज ममता के कुशासन का शिकार हो रहा है। अब समय आ गया है कि पश्चिम बंगाल इस सरकार से खुद को मुक्त करे।”
It saddens me that Gurudev Tagore’s Karmabhoomi, our Bengal today is suffering from anarchy and misrule of Mamta Banerjee government, now is the time that West Bengal should be freed from this government to protect the Constitution through a strong democratic movement.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2019
वहीं आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एएनआई को बताया, “संविधान सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को जनता से मिलने की स्वतंत्रता देता है। ममता किससे डर रही हैं? कल बेहरामपुर में मेरी रैली है और मुझे ज्ञात हुआ है कि चॉपर की लैंडिंग व स्थान की अनुमति नहीं मिली है।”
SS Chouhan, Former MP CM: Constitution permits all political parties to present their stand before the public. Who is Mamata Ji scared of? I have a rally in Berhampore tomorrow but I have been informed that the permission for my chopper’s landing&rally’s venue has not been given. pic.twitter.com/4DxOCpz325
— ANI (@ANI) February 5, 2019