नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर चार दिन से बैठी है बिहार पुलिस, नहीं मिल पा रही
कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बिहार पुलिस को कई दिनों से तलाश है लेकिन उनका कोई पता ही नहीं चल रहा है। पुलिस उनके घर का दरवाजा भी खटखटा रही है लेकिन कोई जवाब नहीं आ रहा है। पुलिस अधिकारी चार दिनों से उनके घर के बाहर बैठे हुए हैं।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, कटिहार के थाना वरसोई में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में एक बेल बॉन्ड के कागज पर उनसे हस्ताक्षर चाहिए पर पुलिस उनसे मुलाकात नहीं कर पा रही है।
कहा जा रहा है सिद्धू बिहार पुलिस के अधिकारियों से ना मिलकर अपने लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। उन्हें एक नोटिस दिया जाना है। उसके बाद वहीं पर जमानत देकर औपचारिकता पूरी करनी है। कई दिनों से पुलिस अधिकारी उनके घर के बाहर बैठे हैं। उन्हें आला अधिकारियों से आदेश मिला है कि जब तक सिद्धू उनके नोटिस को तामील नहीं करते, तब तक वे अमृतसर में ही रहेंगे।
We've been sitting outside MLA Navjot Singh Sidhu's residence since June 18 to get his signature on a bail bond paper in a case that was registered against him for his remarks at a poll rally in Katihar in 2019. He is not ready to meet us: Bihar Police SI Janardan Ram in Amritsar pic.twitter.com/BMxVU1HAvq
— ANI (@ANI) June 22, 2020
सिद्धू के घर के बाहर बैठे पुलिस इस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद और जावेद अहमद ने बताया, “लोकसभा चुनाव के दौरान सिद्धू ने चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन किया था। उनके विरुद्ध थाना वरसोई में मामला दर्ज है। आईजी ने हमें आदेश दिए कि उनको जमानत देकर इस मामले को हल करना है।”