बिहार में नक्सलियों ने भाजपा नेता के घर को उड़ाया, कहा चुनावों का बहिष्कार हो

बिहार के गया जिले में बुधवार (27 मार्च) देर रात को भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा नेता और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधान परिषद अनुज कुमार सिंह के पैतृक आवास को नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया। इस घटनास्थल पर नक्सलियों ने आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार से संबंधित पर्चे भी छोड़े, जागरण ने रिपोर्ट किया।
सूत्रों के अनुसार यह हमला प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों ने किया है। अनुज कुमार सिंह के जिस पैतृक आवास पर यह हमला किया गया है, उसमें भाजपा नेता के चचेरे भाई रहते थे, और जिस समय नक्सलियों ने यह हमला किया उस समय उनके भाई को आवास से बाहर निकाल दिया गया था। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
हमले के बाद नक्लसलियों ने आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने से संबंधित पर्चे भी छोड़े जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता के मुद्दों पर लापरवाही बरतने के बारे में लिखा गया था।
भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उनका परिवार काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर हैं। इस हमले के बाद बिहार पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।