भारत बायोटेक ने अपनी कोवैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 200 रुपये घटाई

भारत में वैक्सीन की कीमतों को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद भारत बायोटेक ने गुरुवार (29 अप्रैल) को राज्यों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 200 रुपये प्रति खुराक घटा दी है। अब कंपनी राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से कोवैक्सीन देगी।
Bharat Biotech – COVAXIN® Announcement – April 29, 2021 pic.twitter.com/RgnROIfUCe
— BharatBiotech (@BharatBiotech) April 29, 2021
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की पहले राज्य सरकारों के लिए कीमत 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की थी।
इससे पूर्व, बुधवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके कोविशील्ड की भी राज्य सरकारों के लिए कीमत 100 रुपये घटाकर 400 रुपये से 300 रुपये कर दी थी।
बता दें कि विपक्षी दलों ने वैक्सीन निर्माताओं के मुनाफाखोरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था। इसके बाद सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से अपनी वैक्सीन की कीमतें घटाने को कहा था।