पश्चिम बंगाल- मुस्लिम संगठनों ने रेलवे स्टेशन में आग लगाई, एंबुलेंस पर किया पथराव

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मुस्लिम संगठनों द्वारा शुक्रवार (13 दिसंबर) को मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया।
इंडिया टुडे के सहयोगी संपादक की रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने एम्बुलेंस पर पथराव किया और बेलडांगा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की। इस दौरान रेलवे की पटरियों पर जलते टायर फेंके दिए गए थे।
एक रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) कर्मी ने बताया, “प्रदर्शनकारियों ने अचानक रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश किया और प्लेटफार्म नंबर एक व दो की इमारतों और रेलवे कार्यालयों में आग लगा दी। आरपीएफ ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया।”
Anti-CAB protesters vandalise Murshidabad's Beldanga station pic.twitter.com/8cgXuThLMH
— Indrojit | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) December 13, 2019
विरोध प्रदर्शन के कारण स्थिति को नियंत्रित करने के दौरान घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। हिंसक भीड़ ने बेलडांगा पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया। बांग्लादेश की सीमा से लगे मुर्शिदाबाद जिले को मुस्लिम बहुल कहा जाता है।