बलिदान बैज के साथ ग्लव्स पहनने पर बीसीसीआई ने किया धोनी का समर्थन

बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने आईसीसी के महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स से भारतीय पैरा-स्पेशल फोर्स के बलिदान बैज को हटाने के निवेदन पर धोनी की तरफदारी की है।
पत्रकार गौरव सी सावंत ने बताया कि बीसीसीआई ने धोनी का समर्थन करने का निर्णय लिया है और इस संदर्भ में आईसीसी को पत्र भी लिखा है। आईसीसी के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी धोनी का समर्थन करते हुए कहा कि बलिदान बैज कोई राजनीतिक कथन नहीं है।
Thankfully @BCCI stands by @msdhoni. BCCI says had already written to @ICC about Dhoni’s glove. ICC says they haven’t received any communication. @ShuklaRajiv too says #Balidan insignia is not a political statement. #breaking on @IndiaToday. Top focus #IndiaFirst 8.25 pm
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) June 7, 2019
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी से औपचारिक निवेदन किया है कि धोनी को वही गलव्स पहनने दिए जाएँ। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी इंगलैंड में वरिष्ठ आईसीसी अधिकारियों से इसपर चर्चा करेंगे।
धोनी को ग्लव्स पहनने से रोकने पर आईसीसी के निवेदन के बाद सोशल मीडिया पर #DhoniKeepTheGloves भारत में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। कई लोगों ने ट्विटर पर यह भी समझाया कि कैसे धोनी का ग्लव्स पर यह बैज लगाना गलत नहीं है।