अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर स्थल पर मिला पाँच फीट का शिवलिंग, टूटी हुई मूर्तियाँ

अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर स्थल पर पाँच फीट ऊँचा शिवलिंग, सात काले पत्थर के स्तंभ, छह लाल पत्थर के स्तंभ और देवी-देवताओं की टूटी हुई मूर्तियाँ मिली हैं, रिब्लिक वर्ल्ड ने रिपोर्ट किया।
इस खोज को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने सार्वजनिक करते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों से अवशेष हटाकर भूमि को समतल किया जा रहा है। इसी दौरान स्तंभ व अन्य संरचनाएँ मिलीं।
Debris being removed&land being levelled at Ram Janmabhoomi since past 10 days. Discovered pillar in debris of the structure&carvings on sandstone. Found a Shivling there&a similar one at Kuber Teela: Champat Rai,General Secy,Sri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust,Ayodhya (20.5) pic.twitter.com/fjLiwciX2q
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2020
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट किया, “11 मई 2020 को कार्य शुपू हुआ। तबसे खुदाई में कई वस्तुएँ मिलीं। पुरातत्व उपयोगी इसमें कई वस्तुएँ हैं जैसे पत्थर से बने फूल, कलश, आमलक, दोरजंब, आदि मिले हैं।”
The work started on May 11, 2020. Since then many objects have been discovered during excavation. It include many objects of archaeological importance like flowers made of stone, Kalash, Aamalak, Dorjamb etc. pic.twitter.com/uMXUV5WEc5
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) May 20, 2020
ये खोज महत्त्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि ऊपरी संरचनाओं के नीचे क्या है वह लंबे समय तक विवाद का विषय रहा था। एएसआई की खोज में पाया गया था कि बाबरी मस्जिद स्थल के नीचे प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।