शर्मनाक- पीडीपी सांसदों की राज्यसभा में भारतीय संविधान को फाड़ने की कोशिश

राज्यसभा में उस वक्त दो शर्मनाक घटनाएँ घटित हुईं, जब गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च सदन में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने वाले विधेयक को पेश किया गया।
According to Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu, PDP's Mir Fayaz and Nazir Ahmed Laway were asked to go out of the house(Rajya Sabha) after they attempted to tear the constitution pic.twitter.com/oOEI1MpFld
— ANI (@ANI) August 5, 2019
पीडीपी के राज्यसभा सांसद मीर फैयाज और नज़ीर अहमद लवा ने धारा 370 के विरोध के लिए भारतीय संविधान को फाड़ने की कोशिश की। सांसदों की इस हरकत से नाराजगी जताते हुए सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों सांसदों को सदन से बाहर भेज दिया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों सांसदों को शारीरिक रूप से सदन से निकाल दिया गया था।
मीडिया की ओर से यह आंशिक रूप से फटे संविधान की छवियाँ बताई गई थीं।
Copy of the Indian Constitution torn in Rajya Sabha today by PDP MP Mir Mohammad Fayaz. Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu directed him to leave the House after this incident. pic.twitter.com/Mq1p9Nuovu
— ANI (@ANI) August 5, 2019
नायडू ने सदन में मार्शल की उपस्थिति के भी आदेश दिए। दो पीडीपी सांसदों ने कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।