भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में एडमिरल आर हरि कुमार ने कार्यभार संभाला

एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद मंगलवार (30 नवंबर) को एडमिरल आर हरि कुमार ने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।
Admiral R Hari Kumar, PVSM, AVSM, VSM, ADC assumes charge as the 25th Chief of the Naval Staff #CNS.#IndianNavy@rashtrapatibhvn @PMOIndia @DefenceMinIndia @HQ_IDS_India @SpokespersonMoD @PIB_India @DG_PIB @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/G8yYO3fupu
— SpokespersonNavy (@indiannavy) November 30, 2021
एडमिरल हरि कुमार सेना की बागडोर संभालने से पहले पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे।
12 अप्रैल 1962 को जन्मे वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को 1 जनवरी 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त किया गया था।
लगभग 39 वर्षों की अपनी लंबी व विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक पदों पर काम किया है। वाइस एडमिरल आर हरि कुमार के समुद्री कमान में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर सम्मलिति हैं।
उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के बेड़ा संचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया। पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व वे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के लिए एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख थे।
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने यूएस के नेवल वॉर कॉलेज, महू के आर्मी वॉर कॉलेज और यूके के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से कोर्स किया है।
उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से भी सम्मानित किया गया है।