गंगा के लिए लोगों के द्वारा- नमामि गंगे के लिए मोदी के उपहारों की होगी नीलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए उपहारों की नीलामी की जाएगी व इससे प्राप्त राशि को नमामि गंगे परियोजना में लगाया जाएगा, संस्कृति मंत्रालय ने घोषणा की।
NGMA, Ministry of Culture is organizing an auction of the gift items received by PM, Shri @narendramodi to support #NamamiGange Project. . Physical auction will be conducted on 27-28 Jan 2019 & e-auction will take place from 29-31 Jan 2019 on https://t.co/VVhs9jcCDv portal . pic.twitter.com/4EaRoZZ6Ah
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) January 22, 2019
लगभग 1,900 उपहारों को pmmementoes.gov.in पोर्टल द्वारा नीलाम किया जाएगा। इन उपहारों में कई स्मृति चिह्न, चित्र, शौल, पुस्तकें, जैकेट, सांस्कृतिक वाद्य यंत्र और अन्य कई वस्तुएँ सम्मिलित हैं, एआईआर ने रिपोर्ट किया।
वर्तमान में ये सभी वस्तुएँ नई दिल्ली के जयपुर हाऊस की नेशनल गैलेरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शित की जा रही हैं। भौतिक नीलामी इसी स्थान पर 27 और 28 जनवरी को की जाएगी। जो इच्छुक हैं वे 29 से 31 जनवरी तक ऑनलाइन नीलामी में भी भाग ले सकते हैं। इस नीलामी से प्राप्त निधि का प्रयोग गंगा की सफाई के लिए किया जाएगा।
इन वस्तुएँ का बेस मूल्य 200 रुपये से 30,000 रुपये तक है। इन वस्तुओं में राधा-कृष्ण की सोने का पानी चढ़ी मूर्तियाँ भी हैं जो मोदी को सूरत की मांडवी नगर पालिका से मिली थी।