गुजरात के भरूच कोविड अस्पताल में आग लगने से 16 की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

गुजरात के भरूच कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मरीजों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुःख प्रकट किया है।
Gujarat| Fire breaks out at a COVID-19 care centre in Bharuch. Affected patients are being shifted to nearby hospitals. Details awaited. pic.twitter.com/pq88J0eRXY
— ANI (@ANI) April 30, 2021
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडास्मा ने बताया, “अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार करवा रहे 14 मरीजों के अलावा दो नर्सों की मौत हो गई। करीब 50 लोगों को बाहर किया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।”
चार मंजिला अस्पताल भरूच-जंबूसर हाईवे पर स्थित है। यह एक ट्रस्ट द्वारा संचालित है। कहा जा रहा है कि आग देर रात 12.30 बजे के मध्य लगी। घटना में एक मरीज भी घायल हुआ है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, “मैं आग लगने से जान गंवाने वाले मरीजों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। राज्य सरकार हरेक दुर्घटना पीड़ित के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता देगी।”